भले ही कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हो गई हो.लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है.कोरोना के कई नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है.पौड़ी जिले के यमकेश्वर.ब्लॉक में स्थित गंगापुर विद्यालय में 6 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.जिसके बाद से ही विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों की जांच कर ली है।कोरोना संक्रमित सभी शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है..और 102 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों.के सैंपल.जांच के लिए , ले लिए गये है।
भले ही कोरोना की तीसरी लहर जिस तेजी से बढ़ी.उसी तेजी से कम भी हुई…राज्य में.संक्रमितों की संख्या कम होने के .साथ ही.मौत का आंकड़ा भी.घट रहा है .कोरोना पॉजिटिव की दर भी .घटकर .2% से कम रह गई है..लेकिन.लापरवाही के चलते.यह.कभी भी.तेजी पकड़ सकती है. इसलिए.कोरोना के प्रति सावधान रहने की और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।