जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए, उत्तराखंड के एक और लाल ने दी शहादत

देहरादून: कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में गुरुवार को हुए बम धमाके में उत्‍तराखंड के जनपद टिहरी का रहने वाला एक जवान शहीद हो गया। भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह गुसाईं के शहीद होने की खबर के बाद गांव में शोक की लहर है। सीएम धामी ने उनकी शहादत को नमन किया है|

तीस वर्षीय प्रवीण सिंह अपने पीछे पत्नी छह साल का बेटा व माता पिता को छोड़ गये हैं| उनका परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। वह पिछले माह ही अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताकर अपनी पोस्टिंग पर गए थे|

प्रवीण का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सेना के जरिए शाम पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया जाएगा, शनिवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रवीण सिंह के शहीद होने कोलेकर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संवेदना व्‍यक्‍त की हैं। सीएम ने प्रवीण सिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका यह बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Previous articleसीएम धामी ने चम्पावत उप चुनाव में मिली जीत को बताया जनता की जीत
Next articleनशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार