संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
जहां दूरदराज से होल्यारों की टीमें पौड़ी शहर में पहुंच रही हैं। वहीं आज स्थानीय होल्यारों की टोली के साथ शहर के बाजारों में महिला होल्यारों की टोली भी दिखाई दी। महिलाओं द्वारा ढोलक चिमटे की थाप पर होली के गीत गाते हुए लोगों को सांस्कृतिक झलक दिखला गई।
सभासद अनीता रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने मिलने वाले लोगों को टीका लगाकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया तो वहीं इस दौरान स्थानीय युवकों की टोली भी शहर में घूमती हुई नजर आई। होल्यारों की टीमों जमकर मुख्य मार्गों पर अबीर गुलाल उड़ाया। इस दौरान महिला होल्यारों की टीम में सुप्रसिद्ध कवित्री डॉ ऋतु भी शामिल रहीं। सभी ने होली के पर्व को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्वक ढंग से लोगों से मनाने की इस दौरान अपील की।