संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
पेयजल सुविधा से वंचित ओजली गांव के लोगों की समस्या पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंडल मुख्यालय पौड़ी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओजली गांव के ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या में सबसे बड़ा हिस्सा पानी की जद्दोजहद होता है। कहा कि ग्रामीणों को पानी भरने के लिए स्रोतों का सहारा लेना पड़ता है।
तामेश्वर आर्य ने बताया कि जल संस्थान की ओर से ग्रामीणों को पेयजल योजना का स्वप्न तो दिखा दिया गया लेकिन अभी तक योजना परवान नहीं चढ़ पाई। जिससे गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीणों की भी चिंता बढ़ना लाजमी है। चिंता जाहिर करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान करने की जिला प्रशासन तथा संबंधित विभाग से मांग की है।