शहर की पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, लोगों ने भी दिए सुझाव

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी।शहर की यातायात व्यवस्था को अगम बनाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने को लेकर पालिका अध्यक्ष, नागरिक कल्याण मंच व व्यापार मंडल ने अपने अपने सुझाव रखे।

बैठक में डीएम डॉ आशीष चौहान द्वारा शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए राजस्व तथा पुलिस एवं परिवहन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई। डीएम ने कहा की यह टीम शहर में वाहनों की संख्या व पार्किंग की उपलब्धता की रिपोर्ट 1 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करेगी। डीएम ने बताया कि शहर में पाकिट पार्किंग विकसित करने के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

Previous articleहोली के त्यौहार में बंद रहेंगी जनपद में शराब की दुकानें, डीएम ने दिए निर्देश
Next articleपूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य ने ओजली गांव के ग्रामीणों को पेयजल सुविधा मुहैया कराने की उठाई मांग