विधानसभा चुनाव के बाद आगामी दस मार्च को होने वाली मतगणना के मद्देनजर पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्थाओ हेतु पूरी तरह से तैय्यार रहने व सभी आवश्यक तैयारियों को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया है ।
पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा नें बताया कि मतगणना दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक न हो और मतगणना की प्रकिया शांति पूर्ण हो सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामो को परखा गया है।
बताया गया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जहां पुलिस जवानों के साथ ही सेना के जवानों का भी कड़ा पहरा है पुलिस जवानों को लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।