कोयला तस्करी मामले में बंगाल के कानून मंत्री के आवास पर सीबीआई ने की छापे मारी

देहरादून: पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने आज बुधवार को ममता सरकार के कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है। इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है।  

इससे पहले ईडी सीबीआई ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था। उनको कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है। 

बता दें, इससे पहले इसी मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से 7 घंटे पूछताछ की थी ।

Previous articleसड़क पर उतरे प्रदेश के बरोजगार युवा, विपक्षी पार्टियों ने किया समर्थन
Next articleसुरक्षाबालों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 38 करोड़ के ड्रग्स पकड़े