उत्तराखंड में लंपी वायरस का कहर, 4 हजार से अधिक पशु प्रभावित, 119 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में छह हजार से अधिक पशु लंपी वायरस के चपेट में आ गये हैं| इस वायरस के चलते 119 पशुओं की मौत हो चुके है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुवार को लंपी बीमारी की स्थिति और बचाव की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीमारी से बचाव के लिए प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुओं को गोटपॉक्स वैक्सीन लगाई जाए। 

सचिवालय के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ सौरभ बहुगुणा ने बैठक की थी| इस बैठक में विभागीय मंत्री ने लंपी बीमारी की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हरिद्वार, देहरादून व ऊधमसिंह नगर जिले में अब तक 6,506 पशु लंपी बीमारी से ग्रसित हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। इसमें 2456 पशु स्वस्थ हो चुके हैं। 119 पशुओं की मौत हुई है। 

बता दें, प्रदेश में लंपी बीमारी से पशुओं के स्वस्थ होने की दर 40 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.8 प्रतिशत है। विभाग के माध्यम से पशुओं में रोग की रोकथाम के लिए 1.8 लाख गोटपॉक्स वैक्सीन खरीद कर जिलों को उपलब्ध कराई गई है। अब तक 49820 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

Previous articleआईएनएस विक्रांत को कांग्रेस ने बताया एक सामूहिक प्रयास
Next articleमुख्यमंत्री धामी ने राज्य आन्दोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर शहीद दी श्रद्धांजलि