डीएम ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण

रुद्रपुर :जनपद में हो रही स्नातक स्तरीय परीक्षा का जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने केन्द्र पर पहुंच निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों और परीक्षा केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम काशीपुर बाई पास रोड आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा हो रही है। परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी  स्वयं कमान संभाल रखी है। उन्होंने विभिन्न सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं, एक्जाम सेंटर का भी जायजा लिया । भर्ती में प्रतिभाग ले रहे अभ्यर्थियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि  प्राथमिकतादृभर्ती परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम शांतिपूर्ण संपन्न हो। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षा केन्द्र पर  पुलिस प्रशासन के साथ ही साइबर सेल, खुफिया विभाग,एसओजी को विशेष रूप तैनात किया गया। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं ।  डीएम के साथ एडीएम जय भारत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  परीक्षा केन्द्र पर किसी भी तरह गड़बड़ी न हो, इसके लिए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने भी परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था को देखा।
Previous articleभारी बारिश में मकान भरभराकर गिरा दम्पत्ति की मौत, एक घायल
Next articleपिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश, 23 रास्ते बंद