About

उत्तराखण्ड न्यूज़

पिछले 7 वर्षों से निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्र रूप से घटनाओं और राजनैतिक समसामायिकी पर बेवाक टिप्पणियां करता आ रहा है । इसकी शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य था कि एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े आन्दोलन से जन्मा उत्तराखण्ड प्रदेश गठन के कई वर्षों बाद भी आज उन आयामों पर स्थापित नहीं हो पाया है जिसके लिये पृथक राज्य की लड़ाई लड़ी गई थी ।

आंकड़ों की बाजीगरी और कागजों में विकसित होते उत्तराखण्ड की धरातलीय सच्चाई किसी से छुपी नहीं है । शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आज भी प्रदेश की जनता के सामने प्रश्नचिन्ह की तरह खड़े हैं । पारंपरिक स्वरोजगार और कृषि आज हाशिये पर चली गई है । पलायन ने प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के गावों की स्थिति बद से बद्तर कर दी है । आज घर-घर पर ताले लटके हैं और आवाज उठाने वाला कोई नहीं है ।

ऐसे में कुछ युवाओं ने मिलकर बीड़ा उठाया है कि सिसकते दरकते उत्तराखण्ड की आवाज को उठाया जाये तथा प्रयास किये जायें कि प्रदेश के गठन की अवधारणा सत्य साबित हो सके ।

धन्यवाद

टीम
उत्तराखण्ड न्यूज 24 Hours