जल्द ही शुरू होगी ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन स्माईल की सुविधा, इन लोगों को मिलेगा लाभ…

उत्तराखंड में स्वास्थ्य से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन स्माईल (INC) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत एम्स में जन्म से कटे होंठ और मुंह के अंदर कटे तालु के मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क होगा।

वहीं इस सबंध में कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि कई ऐसे बच्चे और वयस्क है जो कटे होंठ व तालू की समस्या से जूझ रहे हैं। इन लोगों के लिए संस्थान के प्लास्टिक चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क सर्जरी कराई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर ऑपरेशन स्माईल के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सेन गुप्ता का कहना है कि ऑपरेशन स्माईल संस्थान के अनुसार प्रत्येक बच्चा सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता युक्त सर्जरी का अधिकार रखता है। यह संस्था बच्चों के इस अधिकार को सुनिश्चित करता है। बता दें कि अभिषेक सेन गुप्ता पिछले 40 वर्षो से इस संस्था से जुड़े हुए हैं।

वहीं इसके अलावा डॉ. देवरती चट्टोपाध्याय ने बताया कि ऑपरेशन स्माईल और एम्स के बिच हुए समझौते के तहत एम्स में नि:शुल्क सर्जरी के साथ-साथ स्पीच थेरेपी, डेंटल उपचार, पोषण और व्यापक देखभाल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Previous articleGood News : देहरादून एयरपोर्ट से अब 25 हवाई उड़ाने होगी संचालित, मिनटों में होगा सफर तय, देखे शेड्यूल…
Next articleउत्तराखंड लोक सभा चुनावः कांग्रेस की मीडिया समन्वय समिति हुई घोषित, ये बने समिति के सदस्या