जाने क्यों ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottRRRinKarnataka

देहरादून: राम चरण , जूनियर एनटीआर , अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) 25 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है और फैन्स इसके लिए काफी एक्साइटिड हैं। लेकिन इस बीच ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड करने लगा। बुधवार को ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड करने लगा, जिसकी वजह से आरआरआर के फैन्स परेशान हो गए।

इस ट्रेंड की वजह फिल्म का कंटेंट या उसका कोई किरदार नहीं बल्कि कुछ और ही है। दरअसल एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म हिंदी के अलावा और भी कई रीजनल भाषाओं में रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म कन्नड़ में रिलीज नहीं हो रही है। जिसके चलते कन्नड़ दर्शक फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म को तब ही देखेंगे जब तक फिल्म कन्नड़ में रिलीज नहीं होगी। कुछ  ट्वीट्स में ये भी साफ किया गया है कि फिल्म या उसके एक्टर्स से कोई दिकक्त नहीं है, लेकिन हम फिल्म को कन्नड़ में ही देखना चाहते हैं और जब तक ऐसा नहीं होगा हम फिल्म का बॉयकॉट करेंगे।

Previous articleधर्मनगरी हरिद्वार पहुंच कर मां गंगा की आरती में शामिल हुए सीएम धामी
Next articleआमंत्रण के बावजूद सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता