Virat Kohli: 53 शतक और 34 वेन्यू, भारत नहीं; कोहली ने श्रीलंका-बांग्लादेश में लगाए सबसे ज्यादा सैकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही अपने करियर के अंतिम चरण में हों, लेकिन रन बनाने का जुनून आज भी उनमें पहले जैसा ही दिख रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शतक जमाकर उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनमें रनों की भूख अभी भी बरकरार है।
विराट कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 53 शतक लगा चुके हैं और एक ही प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक, पुराना ‘किंग कोहली’ लौट आया
रांची में शतकीय पारी के बाद रायपुर में भी कोहली ने शानदार रूप में रहते हुए अपना 53वां वनडे शतक जड़ा। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक भी है।
दूसरे वनडे में कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे।
विराट ने वनडे में 11वीं बार लगातार दो शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में वह दुनिया में सबसे आगे हैं।
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने छह बार यह उपलब्धि हासिल की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कोहली का लगातार तीसरा वनडे शतक है—
-
2023 विश्व कप में नाबाद 101 रन
-
रांची में 135 रन
-
रायपुर में 102 रन
34 वेन्यू पर शतक — सचिन तेंदुलकर की बराबरी
कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 34 अलग-अलग मैदानों पर शतक लगाए हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 34 वेन्यू पर शतक जमाए थे। यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
भारत नहीं, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं कोहली के सबसे प्रिय वेन्यू
दिलचस्प तथ्य यह है कि विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक भारत में नहीं बल्कि श्रीलंका और बांग्लादेश में लगाए हैं।
इन दो शहरों में कोहली के सबसे ज्यादा शतक (4-4):
-
कोलंबो (श्रीलंका) – 4 शतक
-
मीरपुर (बांग्लादेश) – 4 शतक
इन शहरों में कोहली के 3-3 शतक:
-
विशाखापत्तनम
-
रांची
-
पुणे
-
पोर्ट ऑफ स्पेन
इन शहरों में 2-2 शतक:
-
एडिलेड
-
गुवाहाटी
-
कोलकाता
-
नागपुर
-
मुंबई
इन 25 वेन्यू पर एक-एक शतक:
दिल्ली, होबार्ट, चटगांव, दुबई, कानपुर, तिरुवनंतपुरम, हरारे, धर्मशाला, मोहाली, डरबन, चेन्नई, हम्बनटोटा, कैनबरा, नैपियर, मेलबर्न, गुवाहाटी (नेहरू स्टेडियम), केपटाउन, किंग्सटन, जयपुर, फतुल्लाह, कार्डिफ, सेंचुरियन, रायपुर आदि।
2027 विश्व कप की तैयारी? कोहली का इरादा साफ
लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन से साफ है कि कोहली 2027 वनडे विश्व कप में खेलने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
उनकी फिटनेस, फॉर्म और निरंतरता इस बात को मजबूत करती है कि वे आने वाले वर्षों में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहेंगे।



