संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
ग्रामसभा बिचली ढांडरी तथा ग्रामसभा थली के अंतर्गत पावर कारपोरेशन द्वारा हाई वोल्टेज लाइन सर्वे को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की है जिलाधिकारी से मुलाकात कर ग्राम वासियों ने घरों के ऊपर तथा ग्रामीणों की कृषि भूमि से होकर हाय हाई वोल्टेज लाइन बनने से ग्राम वासियों को जान माल के खतरे की संभावना व्यक्त की है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सर्वे बदलकर उसे आवास विहीन क्षेत्र तथा जंगलों से होकर करवाने की मांग की है। सर्वे बदलने की मांग करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुसुम नेगी, बिजली ढांडरी के ग्राम प्रधान लक्ष्मी रावत, थली की ग्राम प्रधान साधना रावत, प्रमोद कुमार आदि सहित ग्रामीण अनिल व सुरेश शामिल रहे।