देहरादून: पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाये है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, पिछले आठ सालों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन किया, जिनमें से सिर्फ सात लाख युवाओं को रोजगार मिल सका है। संसद में सरकार द्वारा दिए गए ये आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। जब देश में अभी भी एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं तो इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है।
वरुण गांधी ने इससे पहले अग्निपथ, किसानों, बेरोजगारों आदि के मुद्दों पर भी सरकार से सवाल किए है।