उत्तराखंड रोडवेज बसों मे अब एटीएम मोबाइल से कर सकेंगे भुगतान

देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब यात्री क्रेडिट, डेबिट कार्ड और स्मार्ट फोन के जरिये भी किराए का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए रोडवेज द्वारा 150 मशीनें खरीदी गई हैं, जिनमे एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा है।

रोडवेज बसों में अभी तक ई-टिकट की सुविधा थी, लेकिन यात्रियों को किराया कैश में ही देना पड़ता था। पर अब रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज कैशलेश किराया की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है। यात्री अब यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके भी किराया दे सकते हैं। इसके लिए रोडवेज ने एक कंपनी की दस मशीनों का ट्रायल किया था। जिसके सफल होने के बाद रोडवेज ने 150 मशीनें किराया पर ली हैं। एक मशीन का किराया 450 रुपये महीना है।

पहले चरण में यह सुविधा देहरादून डिपो की बसों में शुरू होने जा रही हैं। इस डिपो की बसें कुमाऊं के साथ ही बाहरी राज्यों के रूटों पर चलती हैं। इसमें सबसे ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर हैं।

Previous articleपृथ्वी की तरह चंद्रमा पर भी आते हैं भूकंप: डॉ. सुशील कुमार
Next articleमंत्री साधन पांडे का हुआ निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक