उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: मतदान में भी नारीशक्ति अव्वल, पुरुषों के मुकाबले 4.60% अधिक मतदान

हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में राज्य की महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गईं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक प्रदेश में महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में 4.60 प्रतिशत अधिक मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें महिलाओं ने 67.20 प्रतिशत, तो पुरुषों ने 62.60 प्रतिशत मतदान किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा बुधवार देर शाम जारी मतदान के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस बार सबसे अधिक मतदान हरिद्वार जिले में 74.77 प्रतिशत और ऊधमसिंह नगर जिले में 72.77 प्रतिशत हुआ। सबसे कम मतदान अल्मोड़ा में 53.71 प्रतिशत और पौड़ी में 54.87 प्रतिशत रहा। बात करें महिला मतदाताओं की तो उन्होंने इस चुनाव में एक बार फिर अपनी जोरदार उपस्थिति का अहसास कराया है। प्रदेश के 13 जिलों में से 12 जिलों में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से अधिक मतदान किया। यहां पुरुष व महिला मतदाताओं के बीच मतदान का अंतर दो से लेकर 14 प्रतिशत तक रहा। केवल हरिद्वार ही एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां पुरुष मतदाताओं ने महिला मतदाताओं से अधिक वोट डाला। यहां पुरुष व महिला मतदाताओं के बीच केवल 1.38 प्रतिशत का अंतर रहा।

जनपद मत प्रतिशत
हरिद्वार 74.77
यूएस नगर 72.27
उत्तरकाशी 68.48
नैनीताल 66.35
देहरादून 63.69
रुद्रप्रयाग 63.16
बागेश्वर 63.00
चंपावत 62.66
चमोली 62.38
पिथौरागढ़ 60.88
टिहरी गढ़वाल 56.34
पौड़ी गढ़वाल 54.87
अल्मोड़ा 53.71

प्रदेश में चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। इनमें सल्ट 45.92 प्रतिशत, प्रतापनगर 49.99 प्रतिशत, चौबट्टाखाल 45.33 प्रतिशत और लैंसडौन 48.12 प्रतिशत शामिल हैं। 18 सीटें ऐसी रहीं, जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे अधिक 81.94 प्रतिशत मतदान हरिद्वार ग्रामीण में हुआ। वहीं, प्रदेश की 53 सीटों पर महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक मतदान किया।

2002 से 2022 तक विधानसभा चुनाव का वोट प्रतिशत

चुनाव का वर्ष प्रतिशत
2022 65.37
2017 66.85
2012 66.17
2007 59.4
2002 54.34

घटा सामान्य मतदाताओं का प्रतिशत

राज्य में विधानसभा चुनाव में कुल 8172173 सामान्य और 94471 सर्विस मतदाता थे। सामान्य मतदाताओं में से कुल 5342462 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यह कुल मतदाताओं का 65.37 प्रतिशत है। यह वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से 0.19 प्रतिशत कम है। वर्ष 2017 में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। तब महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.72 और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 61.11 रहा था।

Previous articleपिछले 24 घंटे में राज्य मे 271 नए कोरोना मरीज मिले, चार की मौत
Next articleमदन कौशिक के ट्वीटर हैंडल से वायरल फर्जी ट्वीट से सियासत गर्म