मदन कौशिक के ट्वीटर हैंडल से वायरल फर्जी ट्वीट से सियासत गर्म

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट ने प्रदेश में चुनाव के बाद फिर राजनीती को गरम हवा दे दी I कौशिक के ट्वीटर हैंडल पर उनके ट्वीट में चुनाव के नतीजे आने से पूर्व हार और इस्तीफे के बात लिखी गई है I हालांकि मदन कौशिक ने इसे फर्जी ट्वीट बताया है I परन्तु इस वाकिये के बाद भाजपा में खलबली का माहौल है I पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने इसको लेकर एसएसपी देहरादून के पास शिकायत दर्ज कराई हैI इससे पूर्व भाजपा के एक प्रत्याशी ने मदन कौशिक पर भीतरघात का आरोप लगाया थाI

पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने बताया कि उन्होंने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस संबध में शिकायत कर दोषी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ट्वीट में मदन कौशिक के इस्तीफे और हार की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई है। कौशिक ने इसे साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने संगठन को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को चुनाव में हार का अंदाजा हो गया है तभी उसके नेता बौखलाहट में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के फर्जी ट्वीट प्रसारित कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। चुनाव समाप्त हो गया है लेकिन कांग्रेस चुनावी मोड से बाहर नहीं आ रही है। वह भाजपा को लेकर गलत संदेश फैलाने का षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी ट्वीट वायरल करने के पीछे कांग्रेस की साजिश है।

वहीं भाजपा पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि षडयंत्र की सियासत करने में भाजपा एक्सपर्ट है। जिस तरह से भाजपा के विधायक अपने ही प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगा रहे हैं, ये ट्वीट उसी का हिस्सा है। उन्होंने भजापा के आरोप को बेबुनियाद करार दिया और कहा कि फर्जी ट्वीट करने जैसी ओछी मानसिकता कांग्रेस की नहीं है। कांग्रेस स्वच्छ राजनीति करती है।

Previous articleउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: मतदान में भी नारीशक्ति अव्वल, पुरुषों के मुकाबले 4.60% अधिक मतदान
Next articleप्रदेश में 71 प्रतिशत किशोरों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज