Uttarakhand Election 2024: प्रदेश में होंगे 11729 पोलिंग बूथ स्थापित, दिव्यांगों को मिलेगी ये सुविधाएं…

उत्तराखंड

Published on April 14, 2024

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए राज्य में 11729 पोलिंग बूथ स्थापित किये जा रहे हैं। जिनमें दिव्यांग मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में सक्षम ऐप को 51 हजार 373 लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप के माध्यम से 1623 लोगों द्वारा डोली व 2437 लोगों द्वारा व्हील चेयर का अनुरोध किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा 3392 मैग्निफाइंग ग्लास की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में 208 वाहन की व्यवस्था की गई है, जो दिव्यांग व्यक्तियों को बूथ तक लाएंगे और उसके बाद घर तक छोड़ेंगे। मतदान स्थलों पर 14 हजार 32 सहायक उपलब्ध रहेंगे, जो विभिन्न सहायता उपलब्ध कराएंगे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े 505 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से आवेदन किया था। अभी तक 247 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान पूर्ण कर लिया है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिन लोगों ने आवेदन किया है, वे 16 अप्रैल तक मतदान कर सकते हैं।

Latest News -Uttarakhand Weather: इस जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवाएं…Job Update: ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, ऐसे करें आवेदन…Uttarakhand Election: राज्य में किए जा रहे 11729 पोलिंग बूथ स्थापित, मिलेगी विभिन्न सुविधाएं…जल्द हो सकता है महंगा मोबाइल रिचार्ज, कंपनियां कर टैरिफ बढ़ाने की तैयारी, जानें…भाजपा के मेनिफेस्टो पर कांग्रेस हमलावर, बताया जुमला पत्र, उठाए सवाल…

Previous articleUttarakhand: इस दिन खुलेंगे द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट, पूजा अर्चना के बाद हुई तिथि घोषित
Next articleमहंगाई: स्मार्टफोन यूजर्स को लगेगा महंगाई का झटका, मोबाइल का रिचार्ज हो सकता हैं महंगा, जाने वजह…