संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जनपद के राजस्व से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित हुए गांवों व नवसृजित थाना यम्केश्वर तथा चौकी बीरोंखाल के गांवों में जाकर महिलाओं व स्कूली छात्र छात्राओं को मेहरा संबंधी अपराधों साइबर अपराधों ड्रग्स से बचाव एवं उत्तराखंड पुलिस एप के गोरा शक्ति मॉड्यूल आज की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के संबंधित थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं।
नवसृजित थाना यम्केश्वर पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलेथा गांव में जाकर ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान, गुड टच बैड टच, नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से हटाने के लिए सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है आदि जानकारियां दी गई।
पुलिस द्वारा इस दौरान गोरा शक्ति एप डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।