देहरादून: पात्रा चॉल घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए शिवसेना नेता संजय राउत के परिवार से मिलने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके घर पहुंचे I
मुश्किल के इस दौर में उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार को हिम्मत देने पहुंचे I उन्होंने राउत की मां से गले लग उन्हें ढाढ़स बढ़ाया। उन्होंने राउत की पत्नी और बेटी से भी मुलाकात की।
निश्चित रूप से गिरेगी शिंदे सरकार : आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र कभी भी विश्वासघात बर्दाश्त नहीं करेगा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी। कोंकण क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का ध्यान ‘गंदी राजनीति’ पर है, न कि लोगों के कल्याण पर।
शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि यह पूरा राजनीतिक ड्रामा डेढ़ महीने का है। सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी I
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद आधी रात को शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, राउत ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। वहीं मेडिकल के बाद आज उन्हें पीएमएलए अदालत में पेश किया गया। ईडी के अधिकारियों ने शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई की अदालत में पेश किया।