मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस सख्त,185 साइलेंसर किये रोलर से नष्ट

देहरादून: मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है| यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों के मॉडिफाई साइलेंसर निकालकर उन्हें रोलर से नष्ट कर दिया है| साथ ही देहरादून के पुलिस अधीक्षक यातायात ने सभी दुपहिया वाहन चालकों से कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करने के लिए अपील की है|

यातायात पुलिस ने अभियान के चलते देहरादून जनपद में अब तक 461 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ 57 वाहनों को सीज किया है। वहीं इसके चलते यातायात पुलिस ने देहरादून में 185 वाहनों के साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में जमा किए थे, जिनको कि गुरुवार को यातायात कार्यालय के बाहर रोड पर रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया।

देहरादून के पुलिस अधीक्षक यातायात ने दुपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि, कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करें, यदि भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध तथा मकैनिक जिनके द्वारा ये मॉडिफ़िकेशन किया गया तथा स्पेर-पार्ट की दुकान के विरुद्ध IPC के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleनशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार
Next articleसीम साहब…पहाड़ से चुने हो तो पहाड़ में मुलभुत सुविधाओं की ओर दें ध्यान: यूकेडी