बैंजवाड़ी के पास ट्रक पुस्ता ढहने से पलटा, ग्रामीणों ने घटना के बाद कार्यदाई संस्था पर लगाया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी ।  बैंजवाडी में रविवार की सुबह अचानक एक हादसा हो गया इस दौरान मार्ग से जा रहा एक ट्रक बैंजवाड़ी के पास पुष्पा धसने के कारण वहां पर पलट गया इससे घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता का आरोप लगाया कहा की पुस्ता निर्माण में निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया था।

जिस वजह से पहले भी यहा पर पहले भी पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया था बहरहाल ट्रक चालक सुरक्षित है। जबकि हॉट मिक्स के सामान सहित ट्रक पलट कर खाई में गिर गया वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है कहा कि गुणवत्ता में कमी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Previous articleशैक्षिक भ्रमण पर निकले छात्रों के दल को इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में दी गई विभिन्न ट्रेडों की शिक्षाप्रद जानकारी
Next articleडीएवी इंटर कॉलेज में विद्यालय कक्षाओं की दहलीज पर छात्र छात्राओं ने फूल अर्पित कर की सुख समृद्धि की कामना