डीएवी इंटर कॉलेज में विद्यालय कक्षाओं की दहलीज पर छात्र छात्राओं ने फूल अर्पित कर की सुख समृद्धि की कामना

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध बाल लोक पर्व फूलदेई के अवसर पर शहर के डीएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी विद्यालय में परंपरा का निर्वहन किया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने विद्यालय के सभी कक्षाओं की दहलीज पर फूल व चावल डालकर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं छात्र छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत सिंह नेगी, बालेश्वर प्रसाद, चंद्रमोहन असवाल, राजेश रावत, दीपक रावत, स्वप्निल धस्माना, शिक्षा, नीलम, मीनाक्षी, अनीता काला आदि शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।

Previous articleबैंजवाड़ी के पास ट्रक पुस्ता ढहने से पलटा, ग्रामीणों ने घटना के बाद कार्यदाई संस्था पर लगाया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
Next articleजिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा लवाली झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया