बाल शोषण/उत्पीड़न मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

देहरादून: बाल शोषण/उत्पीड़न मामले पर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर इस अपराध को रोकने के लिए उठाए गए कदम की जानकारी मांगी है। इसके लिए केंद्र सरकार व सोशल मीडिया कंपनियों को छह हफ्ते का समय दिया गया है।

बता दें, बचपन बचाओ आंदोलन ने कोर्ट में इस याचिका को दायर किया था| इस याचिका में संबंधित अथारिटी को बाल सुरक्षा विधेयक में मौजूद सुरक्षा संबंधित कानूनों को तुरंत लागू किए जाने के निर्देश देने की अपील की गयी हैं।

Previous articleदून में चमकेंगे सितारे : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और मशहूर गायक लक्की अली बिखेरेंगे अपनी कला का रंग
Next articleभारत-नेपाल के बीच आवागमन होगा सुगम, सीएम धामी ने काली नदी पर मोटर पुल का किया शिलान्यास