उत्तराखण्ड का लाल पूर्वी लद्दाख में शहीद

देहरादून : उत्तराखण्ड हमेशा से रणबांकुरो की भूमि रही है। यहां के रणबांकुरो ने समय-समय भारत मां की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। इसलिए उत्तराखंड को सैन्य भूमि भी कहा जाता है। अब उत्तराखंड के लिए एक दुःखद खबर सामने आ रही है। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर नॉर्दर्न सब सेक्टर में उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। शहीद होने की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी देते हुए एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि कमांडेंट टीकम सिंह नेगी स्पेशल मिशन पर थे। उनके पिता आरएस नेगी सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर हैं। शहीद का परिवार वर्तमान में देहरादून के रजावाला सहसपुर में रहता हैं। बेटे के शहीद होने की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Previous articleपरीक्षा प्रभारी सहित चार अधिकारी बर्खास्त
Next articleमौसमः ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में छाए बादल