संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
अपनी सांस्कृतिक झलक को दिखलाती होल्यारों की टोली पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी चाकीसैंण से विभिन्न ग्रामीण बाजारों से होती हुई आज पौड़ी शहर में पहुंची जहां होली की मस्ती में डूबे होल्यारों ने शहर के मुख्य मार्गों पर घूमते हुए जमकर रंग उड़ाए। होली के गीतों में झूमते होल्यार वाद्य यंत्रों के साथ इस दौरान सड़क पर मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगा आपसी सौहार्द का संदेश देते हुए नजर आए।
इस दौरान पौड़ी पहुंचे होल्यारों ने बताया कि चली आ रही सांस्कृतिक परंपरा व विरासत को संजोते हुए वे अपनी अगली पीढ़ी में इसे पहुंचाने का काम कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ी रहे। होल्यारों की टीम में चाकीसैंण से आए रघुवीर सिंह भंडारी, दलवीर सिंह भंडारी, शिव सिंह भंडारी, जसवीर सिंह भंडारी, महावीर सिंह भंडारी तथा शेर सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।