ढाका/नई दिल्ली: आगामी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बीसीबी ने गुरुवार को आईसीसी को आधिकारिक रूप से दूसरी बार पत्र लिखा है और भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई है।
टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप चरण के चार मैच खेलना हैं। इनमें से तीन मुकाबले कोलकाता और एक मुंबई में निर्धारित हैं। बीसीबी ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इन मैचों को भारत में आयोजित करने से इंकार किया है।
मुस्तफिजुर रहमान का मामला विवाद बना
बीसीबी और बीसीसीआई के बीच तनाव का एक बड़ा कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल से बाहर होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया था कि वे मुस्तफिजुर को रिलीज करें। इसके बाद से ही बीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत में मैच खेलने को लेकर विरोध शुरू कर दिया और सुरक्षा को बहाना बनाकर अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की।
सुरक्षा चिंताओं के बारे में आईसीसी को जानकारी दी
सूत्रों के अनुसार, खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से बातचीत के बाद बीसीबी ने आईसीसी को पत्र भेजा। पत्र में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी अपनी आशंकाओं का उल्लेख किया। हालांकि, पत्र के विशिष्ट विवरणों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
बीसीबी के अंदर भी मतभेद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फिलहाल इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया है और बीसीबी से सुरक्षा को लेकर स्पष्ट आशंकाओं की जानकारी मांग रही है। माना जा रहा है कि बीसीबी के अंदर भी इस मसले को लेकर मतभेद हैं। बोर्ड का एक गुट सलाहकार नजरुल के कट्टर रुख का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा गुट आईसीसी और बीसीसीआई के साथ बातचीत का विकल्प खुला रखना चाहता है।
बीसीबी ने दावा किया है कि आईसीसी ने सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं का आकलन करने में सहयोग करने की इच्छा जताई है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बांग्लादेश के मैच अन्यत्र कराए जाएंगे या नहीं।
टी20 विश्व कप के इस विवाद ने क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया है और आने वाले दिनों में बीसीबी और आईसीसी के बीच बातचीत पर पूरी निगाहें टिकी हैं।



