प्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा खाद्य सुरक्षा भत्ता

देहरादून: राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को जनवरी व फरवरी का 21 दिनों का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाए | यह भत्ता छात्र-छात्राओं को स्कूलों में उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा।

आदेश में कहा गया कि छात्र-छात्राओं को अगले आदेश तक प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के दायरे में आ रहे हैं, उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पका पकाया भोजन न देकर खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाए। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कक्षा एक से कक्षा 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को 21 दिनों का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया। यह भत्ता एक से चार फरवरी तक चार दिन और सात फरवरी से 28 फरवरी तक 17 दिन का छात्र उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से भोजन माताओं को फरवरी 2022 का मानदेय भुगतान के भी निर्देश दिए गए हैं।

राज्य परियोजना निदेशक ने समस्त सीईओ को दिए निर्देश में कहा कि 16 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक समस्त शैक्षिक संस्थान बंद किए गए थे। जिसके बाद शासन के चार फरवरी 2022 के आदेश पर कक्षा एक से 9वीं तक के समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों को भौतिक रूप से 7 फरवरी 2022 से पठन-पाठन के लिए खोले जाने की अनुमति दी गई।

Previous articleमुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग, कार्यालय में अफरातफरी का माहौल
Next articleखैर की तस्करी करने वाला आरोपी थाने से फरार,ड्यूटी पर तैनात सिपाही सस्पेंड