मेरिट, काम और परिस्थितियों के आधार पर होगा उम्मीदवार का चयन: सीएम धामी

देहरादून: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है I जिसके बाद उत्तराखंड में टिकट देने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य चुनाव समिति की बैठक होने के बाद भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड उम्मीदवार तय करेगा।

मंगलवार को सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा में अभी टिकट देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही राज्य चुनाव समिति की बैठक की जाएगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड मेरिट, काम और परिस्थितियों के आधार पर सीट के लिए उम्मीदवार का चयन करेगा।

Previous articleप्रदेश में आए कोरोना के 2127 नए मामले, देहरादून में सर्वाधिक रहा आंकड़ा
Next articleटिहरी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मनीष सिसोदिया, करेंगे डोर टू डोर प्रचार