आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचाई गई राहत सामाग्री

देहरादून: जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा धनौल्टी के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाई गई। ग्राम रगड़गांव, सेरा, घुड़साल आदि गांव में सहस्रधारा देहरादून से हेलिकॉप्टर के माध्यम से दो राउंड लगा कर 40 पैकेट राहत खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा निर्देशन में जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन किट एवं चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल किट तैयार किेए गए हैं। तहसील प्रसाशन के माध्यम से अब तक 232 राशन किटों का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही मेडिकल किट भी वितरित किये जा रहे हैं। 

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं अपर जिलाधिकरी रामजी शरण शर्मा द्वारा स्वयं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर अपनी उपस्थिति में राशन किट और मेडिकल किट पहुंचाए गए। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने  सरखेत,मालदेवता, गाड़गांव सहित कई आपदाग्रस्त क्षेत्रों और अन्य गांवों का दौरा किया

उन्होंने मृतकों  के परिवार सहित आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही सरकार से पीड़ितों के विस्थापन की और आपदा के मानकों से इतर मुआवजे की मांग की। 

Previous articleसीएम धामी ने की राजराजेश्वरी माता नंदा से सबके मंगल की कामना
Next articleसीएम धामी मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में होंगे शामिल