संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चंद्र शाह ने कहा कि विशेष रुप से कोटद्वार तहसील में अनुसूचित शिल्पकार जाति के लोगों को धड़ल्ले से ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।
हरीश चंद्र शाह ने कहा कि निजी स्वार्थों के चलते प्रशासन को गुमराह कर अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के बजाय पिछड़ी जाति ओबीसी के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामलों में उच्च स्तरीय अथवा सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा कि गलत प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए गलत प्रमाण पत्र लेने वालों को दंडित भी किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने पाए।