रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

देहरादून : आज उत्‍तराखंड को नया मुख्‍यमंत्री मिल जाएगा। सोमवार शाम पांच बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है । उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में होने वाली इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी I हलांकि सस्पेंस अभी भी बरकरार है I

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कशमकश अभी भी जारी है I मुख्यमंत्री की रेस में 7 लोगों के नाम आगे है I नए मुख्यमंत्री के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, ऋतु खंडूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी के नाम चर्चाओं में हैं। भाजपा में कई दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस आज शाम तक खत्म हो जाएगा। बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज देहरादून पहुंच जाएंगे। इसके अलावा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक बैठक में भाग लेंगे।

Previous articleडॉगी पर रंग डालते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा भारी
Next articleप्रदीप का भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा करने में मदद करेंगे लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ