संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी। यमकेश्वर ब्लॉक के नीलकंठ रोड पर गरुड़ चट्टी में खुले शराब के ठेके के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर शराब के ठेके को इस स्थान से हटाने की मांग की। इस दौरान लोगों का कहना था कि यह क्षेत्र कुंभ मेला क्षेत्र व विश्व प्रसिद्ध नीलकंठ शिव धाम मेला क्षेत्र के अंतर्गत आता है ओर गंगा नदी के निकट यह स्थान राजाजी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत भी है। जिससे हाथियों की आवाजाही इस क्षेत्र में बनी रहती है। इस क्षेत्र में लगभग 4 लोगों की अब तक शराब के ठेके के करीब हाथी द्वारा मारे जाने की घटनाएं हुई हैं। जिसके कारण यह स्थान अत्यंत संवेदनशील है। कहा कि जनता के विरोध के बावजूद भी ठेका संचालित हो रहा है जोकि तर्कसंगत नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल के साथ आए चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने 4 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा शराब के ठेके को हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो जनता द्वारा मिलकर शराब के ठेके को बंदकर दिया जाएगा। इस मौके पर कमल रावत, प्रदीप रावत, विकास,सुरेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र पवार ,शैलेंद्र बडोला आदि शामिल थे