रायबरेली: मदरसे के मौलाना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, चार बाइकों पर आए सात हमलावर फरार

रायबरेली में सनसनी: बेटी के सामने मौलाना की गोली मारकर हत्या, सात हमलावर फरार

रायबरेली में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें मदरसे के मौलाना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

बेटी के साथ घर लौट रहे थे मौलाना

डीह थाना क्षेत्र के उत्तरी पाठक मजरे बिरनावा गांव के निवासी मौलाना मुर्तज़ा पूरे जालिम गांव स्थित मदरसा में मौलाना थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर वह अपनी बेटी को साथ लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोखा के पास स्थित पिलहा ऊसर इलाके में चार बाइकों पर सवार सात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने नज़दीक से उन पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हमले के दौरान मौलाना की बेटी किसी तरह झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रही।

पुराने विवाद की आशंका

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मौलाना मुर्तज़ा का कुछ समय पहले गांव के ही कुछ लोगों से खड़ंजा (ईंट बिछाने) को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस इस विवाद को भी हमले के संभावित कारण के रूप में जांच में शामिल कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच, संदिग्धों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही डीह पुलिस के साथ उच्चाधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में चेकिंग तेज कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “मामला गंभीर है, कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Previous articleभारत दुनिया का सबसे आय-असमानता वाला देश: शीर्ष 1% के पास 40% संपत्ति, महिलाओं की भागीदारी में भी गिरावट — वैश्विक रिपोर्ट-2026
Next articleUttarakhand News: खांसी का सिरप पीने से बिगड़ी तीन वर्षीय मासूम की हालत, कोमा में पहुंचने के बाद दून अस्पताल में बची जान