खटीमा सीट से भुवन चंद कापड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को दी मात

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर उत्साह जारी है I चुनावी रूझानों में भाजपा 45 सीटों पर आगे, 22 पर कांग्रेस और तीन सीटों पर निर्दलीयों को बढ़त है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य की 70 सीटों पर 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है । इस बीच कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने सीएम पुष्कर धामी को करारी शिकस्त दी। खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम राउंड की मतगणना पूरी हो गई है कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन चंद कापड़ी ने भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6951 मतों से करारी शिकस्त दी। कुल 91325 मतों में से पुष्कर सिंह धामी को 40675 एवं कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 47626 वोट मिले। वही लालकुआं सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत हार गए हैं।  भाजपा के मोहन सिंह बिष्‍ट ने उन्‍हें 14 हजार वोटों से हराया है। वहीं, उनकी बेटी अनुपमा ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट जीत दर्ज की।

Previous articleभाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने हरिद्वार विधानसभा सीट से की जीत हासिल
Next articleजसबीर डिंपा ने हार के लिए केंद्रीय नेतृत्व को ठहराया जिम्मेदार