पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा इस्तीफा


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें। इससे पूर्व मोदी मंत्रिमंडल की आज सुबह 11:30 बजे आखिरी बैठक हुई। इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन गए और अपना इस्तीफा सौंपा। नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है।
जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि 7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिलीं हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट कम हैं। हालांकि, एनडीए ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। चंद्रबाबू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की जेडीयू 12 सीटों के साथ एनडीए में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है। अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है। आज शाम 4 बजे दिल्ली में एनडीए की मीटिंग होने वाली है. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं इण्डिया गठबंधन भी एक्टिव हो गया है। आज शाम 6 बजे इण्डिया गठबंधन की मीटिंग होनी है। इसमें गठबंधन के आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं।

Previous articleहरिद्वार संसदीय सीट पर  त्रिवेंद्र रावत ने लहराया परचम
Next articleसेवानिवृत अधिकारियों के सेवा विस्तार पर रोक लगाए जाने की मांग