प्रधानमंत्री मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर दी बधाई

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंच कर उनको बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने बैठकर आपस में बातचीत भी कीं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म आठ नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। वे भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। आडवाणी देश के पूर्व गृह मंत्री भी रहे चुके हैं। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

Previous articleसीएम धामी ने महंगाई भत्ते की फाइल पर दिया समर्थन
Next articleदुष्कर्म के बाद नहीं मिला न्याय, माँ की नम आँखों ने लाडो से मांगी माफी