अम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं, जहां राजधानी अम्मान में उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की, जबकि इसके बाद हुसैनीया पैलेस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने उन्हें गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक और विशेष मानी जा रही है।
हुसैनीया पैलेस में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की साझा प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से सामने आई।
पीएम मोदी ने एक्स पर साझा की जॉर्डन यात्रा की झलकियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन दौरे से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “अम्मान में हुए विशेष स्वागत समारोह की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत हैं। भारत और जॉर्डन वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।” पीएम के इस संदेश से दोनों देशों के बीच मजबूत होते रणनीतिक और मानवीय संबंधों की झलक मिली।
किंग अब्दुल्ला के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, उग्रवाद और वैश्विक शांति जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि किंग अब्दुल्ला के नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, कट्टरता और उग्रवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एक स्पष्ट मानवीय और राजनीतिक संदेश दिया है।
वहीं किंग अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जॉर्डन की जनता उन्हें पुनः अपने देश में पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 75 वर्षों के कूटनीतिक संबंध आपसी सम्मान, मित्रता और सहयोग का प्रतीक हैं। यह यात्रा आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने तथा नए अवसरों को तलाशने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।
पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार, निवेश और राजनीतिक सहयोग को लेकर विशेष फोकस रहेगा। दोनों नेताओं के बीच औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता के अलावा भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को भी संबोधित किया जाएगा, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपति और कारोबारी शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी युवराज के साथ ऐतिहासिक पेट्रा शहर का भी भ्रमण करेंगे, जिसे भारत और जॉर्डन के बीच प्राचीन व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक माना जाता है।
इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे पीएम मोदी
जॉर्डन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया के राजकीय दौरे पर रहेंगे। इसके बाद अपने विदेशी दौरे के अंतिम चरण में वह 17 से 18 दिसंबर तक ओमान का दौरा करेंगे। इन यात्राओं के जरिए भारत अफ्रीका और पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपने कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।



