पीएम मोदी का काम देखकर जुड़ रहे हैं लोग: सीएम धामी

देहरादून: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हुई बड़ी टूट के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है| अजित पवार का दावा है कि उनके साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं| जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं| सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जो काम किए हैं, जिस तरह की संस्कृति खड़ी हुई कार्यसंस्कृति बनी है। सभी दलों को लगता है कि वह भाजपा के साथ आएं। देश के विकास में अपना योगदान दें। इसलिए सभी लोग जुड़ रहे हैं। वही महाराष्ट्र में हुआ। अन्य राज्यों में लोग तेजी से भाजपा से जुड़े हैं। जहां भाजपा कभी नहीं आती थी, वहां भी भाजपा आ रही है।
Previous articleयूसीसी: अगले हफ्ते तक सरकार को सौंपी जा सकती है रिपोर्ट
Next articleमानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत