पंकज त्रिपाठी अब संभालेंगे निर्माता की कमान: ‘परफेक्ट फैमिली’ से करेंगे डेब्यू, यूट्यूब पर ऐसे देखें पूरी सीरीज

अदाकारी के बाद अब निर्माता की भूमिका में पंकज त्रिपाठी; ‘परफेक्ट फैमिली’ से करेंगे प्रोड्यूसर डेब्यू, जानें कब और कहां देखें

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्मों और वेब सीरीज में अपने दमदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी अब बतौर प्रोड्यूसर एंट्री ले रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज का नाम है ‘परफेक्ट फैमिली’, जो एक आठ एपिसोड वाली कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है।


27 नवंबर को होगा प्रीमियर, यहां देखें पूरी सीरीज

मेकर्स द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘परफेक्ट फैमिली’ को सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज जेएआर सीरीज यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर को प्रीमियर होगी। इसे पेड मॉडल के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • पहले दो एपिसोड मुफ्त देखे जा सकेंगे

  • बाकी एपिसोड देखने के लिए दर्शकों को 59 रुपये का भुगतान करना होगा

सीरीज का निर्माण जेएआर पिक्चर्स के अजय राय और मोहित छाबड़ा ने किया है, जबकि इसे पलक भांबरी ने क्रिएट किया है। निर्देशन की जिम्मेदारी सचिन पाठक ने निभाई है।


सितारों से सजी ‘परफेक्ट फैमिली’

इस वेब सीरीज में कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे, जिनमें शामिल हैं—

  • गुलशन देवैया

  • नेहा धूपिया

  • मनोज पाहवा

  • सीमा पाहवा

  • गिरिजा ओक

  • अन्य प्रतिभाशाली कलाकार

कहानी कर्करिया परिवार और उनके बेटे दानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों, हास्य और ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलेगा।


पहली बार प्रोड्यूसर बनने पर पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा?

अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वे लीक से हटकर सोचने और पारंपरिक रिलीज मॉडल को चुनौती देने वाले प्रोजेक्ट के साथ डेब्यू करना चाहते थे। उन्होंने कहा—

“‘परफेक्ट फैमिली’ मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे लगता है दुनिया के हर परिवार को इसमें अपना कुछ हिस्सा जरूर दिखाई देगा।”

इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब के नए पेड मॉडल को भारतीय क्रिएटर्स के लिए एक “बड़ा अवसर” बताया।

Previous articleराहुल गांधी पर बरसी देश की 272 वरिष्ठ हस्तियों की कड़ी टिप्पणी, कहा— ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’; चुनाव आयोग की छवि खराब करने का आरोप
Next articleUttarakhand Mining Reforms: खनन सुधार में देश में नंबर-1 रहा उत्तराखंड, केंद्र ने दी 100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि