देहरादून: देश में लम्बे समय से चाल रहा हिजाब विवाद छिड़ा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वहीं अब जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ‘पल्लू’ और ‘हिजाब’ एक जैसा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ‘पल्लू’ पहनती थीं, यहां तक कि भारत की राष्ट्रपति भी पल्लू पहनती हैं। यह भारत की संस्कृति है। क्या वह ‘घूंघट’ PFI की साजिश है? ‘हिजाब’ हो या ‘पल्लू’, एक ही है।
बता दें, कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने से उच्च न्यायालय ने इनकार किया था| जिसके फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई कर रहा है।