मसूरी: प्रख्यात अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड अस्पताल में भर्ती, सेहत में सुधार; जल्द मिल सकती है छुट्टी

मसूरी के लैंडौर निवासी और विश्वविख्यात अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते शनिवार को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें पैरों में दिक्कत और चलने में परेशानी महसूस हो रही थी, जिसके बाद परिजनों ने एहतियातन उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया।

रस्किन बॉन्ड के पोते राकेश बॉन्ड ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यदि इसी तरह सुधार बना रहा तो उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, रस्किन बॉन्ड उम्र से जुड़ी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उनके प्रशंसकों और साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

गौरतलब है कि रस्किन बॉन्ड भारतीय साहित्य के सबसे लोकप्रिय लेखकों में शुमार हैं। उनकी किताबें बच्चों से लेकर बड़ों तक समान रूप से पसंद की जाती हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर सामने आई खबरों के बाद पाठकों और चाहने वालों में चिंता देखी गई, हालांकि अब राहत की बात यह है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौट सकते हैं।

Previous articleBigg Boss 19: क्या सलमान खान अमाल मलिक को कर रहे थे फेवर? फाइनलिस्ट सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले—पूरी डांट कभी दिखाई ही नहीं गई
Next articleआर. श्रीलेखा: तिरुवनंतपुरम में लेफ्ट का किला ढहाने वाली केरल की पहली महिला IPS, क्या बनेंगी राजधानी की पहली भाजपा मेयर?