संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सबदरखाल के क्वीराली गांव में आयोजित सेब के वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने सेब के पौधे का रोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने सेब की बागवानी कर रहे आनंद सिंह नेगी व उनकी टीम की स्वरोजगार की दिशा में की जा रही पहल को सराहनीय कदम बताया। सांसद गढ़वाल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में इस प्रकार के प्रयासों से जहां फलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा तो वही ग्रामीणों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। जिसके बाद उन्होंने पौड़ी पहुंच शहर के नगर पालिका हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद उन्होंने शहर के संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूली छात्र छात्राओं ने इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत की मौजूदगी रही। विधायक द्वारा इस दौरान विद्यालय की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर कई घोषणाएं भी की गई। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल, मुख्य वक्ता के रूप में भगवती प्रसाद चमोला, कार्यक्रम संरक्षक गबर सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष संगीता रावत, सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत, संजय बलूनी, अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, दिनेश खर्कवाल, मातंग मालासी आदि सहित भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के बाद उन्होंने सर्किट हाउस स्थित गेस्ट हाउस में भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रेस वार्ता की गई। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट देश और राज्य के हित में। कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करता है। बताया कि बजट गरीब, किसान, कर्मचारियों तथा छोटे व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर बनाया तथा प्रस्तुत किया गया है। कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत जनहित के बजट की खूबियों को संगठन के माध्यम से बूथ स्तर तक जन जन तक पहुंचाया जाएगा