सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने विद्या भारती के संगठन मंत्री को भेजा इस्तीफा

देहरादून: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने विद्या भारती के संगठन मंत्री को इस्तीफा भेजा है। समिति ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आय-व्यय में अनियमितता और समिति के सुझावों को अनसुना करने का आरोप लगाया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि कुछ लोग विद्यालय की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि विद्यालय में हो रही अनियमितताओं के संबंध में बीते जुलाई माह में भी संगठन मंत्री को पत्र भेजा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने आगे कहा कि प्रबंधन समिति के सदस्यों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। आचार्यों को जुलाई माह का वेतन नहीं मिला, उनकी अन्य समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बता दें, इस्तीफा देने वालों में प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीपराम जोशी, प्रभात बिज्लवाण उपाध्यक्ष, गोविंद राणा प्रबंधक, परमानंद रतूड़ी व राजेंद्र उनियाल सदस्यों के नाम शामिल हैं।

Previous articleराहुल गांधी ने की सरकार से प्रभावितों तक हर संभव सहायता पहुंचाने की अपील
Next articleएसडीएम के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने खोला मोर्चा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठे