Madhuri Dixit Dance Video: 58 की उम्र में माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर किया ‘एक दो तीन’, वीडियो वायरल—फैंस बोले ‘आज भी जादू बरकरार है’

58 की उम्र में माधुरी दीक्षित का ‘एक दो तीन’ डांस वायरल, प्रमोशनल इवेंट में दिखा पुराना जादू

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने स्टेज पर अपने आइकॉनिक गाने ‘एक दो तीन…’ पर ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
58 साल की उम्र में भी माधुरी की ऊर्जा, एक्सप्रेशन और परफॉर्मेंस देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए।

प्रमोशनल इवेंट में दिखा पुराने दिनों का जलवा

सोमवार को आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में माधुरी दीक्षित ने फिल्म तेजाब के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ पर जबरदस्त परफॉर्म किया। जैसे ही उन्होंने अपने मशहूर स्टेप्स दोबारा किए, वहां मौजूद हर शख्स तालियों और सीटियों से उनका स्वागत करता दिखा।
वीडियो सामने आने के बाद लाखों फैन्स ने इसे शेयर और लाइक किया है।

फैंस बोले—“धरती की सबसे बेहतरीन डांसर”

माधुरी के वायरल वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

  • एक यूजर ने लिखा—“इस धरती की सबसे बेहतरीन डांसर माधुरी ही हैं।”

  • दूसरे ने लिखा—“58 की उम्र में भी ऐसी ग्रेस और ब्यूटी… अप्रतिम!”

  • कई ने कहा कि “उनका जादू आज भी पहले जैसा ही है।”

सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का ट्रेलर बना चर्चा का विषय

जहां एक ओर माधुरी का डांस वीडियो चर्चा में है, वहीं उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का ट्रेलर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस सीरीज में माधुरी एक रोमांटिक या ग्लैमरस किरदार में नहीं, बल्कि एक साइको किलर की भूमिका निभा रही हैं। यह किरदार फैन्स के लिए चौंकाने वाला भी है और बेहद रोमांचक भी।

ट्रेलर में वह एक शांत, सलीकेदार और खूबसूरत महिला के रूप में दिखाई देती हैं, जिसके भीतर एक खतरनाक राज छिपा है। उनके इंटेंस एक्सप्रेशन और रहस्यमय शांति ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।

माधुरी का अब तक का अनोखा किरदार

अपने करियर में माधुरी ने रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, डांस और म्यूजिक जैसी कई शैलियों में काम किया है, लेकिन अपराध और सस्पेंस से भरा ऐसा किरदार उन्होंने पहली बार निभाया है।
ट्रेलर देखकर साफ है कि माधुरी एक बार फिर साबित कर रही हैं कि वह सिर्फ एक डांसर या ग्लैमरस एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो हर तरह के किरदार में ढल सकती हैं।

Previous articleUKSSSC पेपर लीक: सुमन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने नौ घंटे तक पूछताछ की बॉबी पंवार से
Next articleCWC 2025: सेमीफाइनल के बाद जेमिमा पर आए 1000 मैसेज, अनजान नंबरों से परेशान होकर अनइंस्टॉल करना पड़ा WhatsApp