बिहार में बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा

देहरादून: नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले राजद विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसे सिन्हा ने खारिज कर दिया था। हालांकि, उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया। 

बिहार विधानसभा में आज महागठबंधन वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को राजद द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया था। वहीं बहुमत परीक्षण से पहले राजद नेताओं पर सीबीआई ने छापेमारी की है। राजद इस कार्रवाई से बौखलाई हुई है। राजद इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

Previous articleफ्लोर टेस्टिंग से पहले राजद के नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी, सांसद ने भाजपा पर साधा निशाना
Next articleसीएम धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक