भाजपा और जदयू के गठबंधन पर बोले ललन सिंह, कहा- कल क्या होगा किसने देखा

देहरादून: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरूवार को एक टेलीविज़न चैनल से वार्ता की| इस दौरान उनसे 2024 और 2025 के चुनाव में भाजपा और जदयू के गठबंधन का एलान किये जाने का सवाल किया गया| जिसके जवाब पर उन्होंने कहा कि हम इस बात को नकार कहां रहे हैं। पर, अभी लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है इसलिए चुनाव में गठबंधन पर कोई सवाल करना काल्पनिक बात है। 

उन्होंने आगे कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत और धारदार बनाने में जुटे हैं। पहले हम अपने को तैयार करेंगे, फिर यह तय करेंगे कि चुनाव में किसके साथ गठबंधन होगा। कल क्या होगा, यह किसने देखा है।

लालन ने आगे यह भी कहा कि हमने वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटें पाई थीं, उसको लक्ष्य बनाकर तैयारी कर रहे हैं। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू 43 सीटों पर आ गई, यह कोई जनाधार में आई कमी के कारण नहीं हुआ था। बल्कि, षड्यंत्र के कारण सीटें कम हुई थीं। हम अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनाधार को संगठित करने और उसे समेटने का कार्य कर रहे हैं। हमारा पूरा फोकस इसी पर है। बता दें, वर्ष 2010 के चुनाव में जदयू ने 115 सीटें जीती थीं। 

Previous articleबीमार व्यक्ति के लिए एसडीआरएफ के जवान बने मददगार
Next articleउत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी