देहरादून: दिल्ली सरकार ने हरिजन बस्ती/मोहल्लों के नाम बदलकर डॉ आंबेडकर रखने का फैसला कर लिया हैं| इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं|
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हरिजन शब्द की जगह ‘डॉ आंबेडकर’ के इस्तेमाल करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। हरिजन बस्ती/मोहल्लों को अब से डॉ. आंबेडकर बस्ती/मोहल्ला बुलाया जाएगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाने का आदेश दिया था।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो केजरीवाल सरकार ने यह फैसला दलित वोटर्स को साधने के लिए लिया हैं। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब देश के दूसरे हिस्सों में अपनी सरकार बनाने की योजना पर काम कर रही है।
बता दें, एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में दलितों की आबादी करीब 16.75 फीसदी है। केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर उनको दिल्ली में आने वाले नगर निगम चुनाव में काफी फायदा हो शकता हैं। इसके अलावा पार्टी को पंजाब में भी दलितों के एक बड़े तबगे का साथ मिला है।