कबड्डी प्रतियोगिता: मुजफ्फरनगर व दिल्ली की टीम ने फाइनल में बनाई जगह

देहरादून: ब्लॉक कबरई के रैपुराकलां गांव में चल रहे प्राचीन मेले में आयोजित अंतर प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मुकाबले में दिल्ली और मुजफ्फरनगर की टीमों ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

मेला मैदान में चल रही अंतर प्रांतीय कबड्डी का पहला सेमीफाइनल दिल्ली और नोएडा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-15 अंक अर्जित किए। दूसरे राउंड में दिल्ली ने बढ़त बनाते हुए एक के बाद एक अंक हासिल कर नोएडा को 23-17 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल कानपुर और मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर ने कानपुर को 22-17 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

Previous articleमनोज बाजपेयी ने फैंस को दी खुद के ट्विटर अकाउंट से दूरी बनाने की सलाह, जानिए पूरी बात
Next articleएम्स में मिलेगी कोरोना सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा